Thursday, May 12, 2011

''इस बार हिमालय में बाबा केदारनाथ जी की यात्रा.अब बाबा यहाँ हैं,वहां मंदिर में नही.''



''इस बार हिमालय में बाबा केदारनाथ जी की यात्रा.अब बाबा यहाँ हैं,वहां मंदिर में नही.''

तारीख..12 मई .2011 ..
'''जैसा की पिता श्री ''बाबा केदारनाथ जी'' का इक्षा था.की, ''मै'' इस बार मंदिर का कपाट खुलने के पूर्व ही केदारनाथ मंदिर क्षेत्र ,हिमालय में पहुँच जाऊ..''
इस बार 08 मई 2011 को मंदिर का कपाट खुलने का दिन मंदिर कमेटी द्वारा निश्चित किया था.
रूचि दीदी का स्वास्थ लगभग 8 -10 दिनों से ठीक नही चल रहा था.मै महीनो से ही सदा की तरह अपने समाधि भाव में ही स्थित रहा करता था.यहाँ दिल्ली में गर्मी बढती ही जा रहा थी .और उधर केदारनाथ क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर बर्फ गिरने से मौसम ख़राब होता जा रहा था.ऐसा गुप्त काशी से अमित ने फोन करके बतलाया था...
पर ,मिशन का कार्य कभी रुका है क्या..?..
''''
विपरीत परिस्थितियों में ही अपने कार्य को सफलता से सम्पादित कर लेना ही तो ''शिवपुत्र;; का स्वभाव और मिशन का कार्य है.''
सदा की तरह ही दीदी ने अपने साहस से मेरा कार्य सरल कर दिया........
'''''
पापा..!...बाबा का आदेश है,कुछ विशेष प्रक्रिया आपको करनी है केदारनाथ में जाकर.इसमे मेरे स्वस्थ का चिंता मत कीजिये.मै बिलकुल ठीक हूँ.आप अपने हिसाब से ठीक समय पर ही यहाँ से निकलिए.कार्य जरूरी है....आप अपने कार्य की तरफ ध्यान दीजिये.बाबा का कार्य जरूरी है..मै समझ नही पा रही,पर आप तो जानते हैं ना सब कुछ.ऐसा मुझे लगता है की आप केदारनाथ जी में जाकर अपना प्रक्रिया करके तुरंत ही वापस आ जायेंगे.इस बार वहां रुकने देने का मन बाबा का नही है.सीधे वापस आश्रम अपने आसन पर आपको आना है.बाकि तो आप और बाबा ही जानते हैं.'''''
.........
अस्वस्थता के बावजूद भी दीदी ने चलने की मंजूरी दे दी.मै उसकी तरफ से थोडा उलझन में था.सड़क मार्ग दुर्गम पहाड़ी और कठिन है,केदारनाथ तक का.इसलिए मै चाहता था की दीदी सहमती दे दे तभी निकलूंगा.वैसे मैंने अपना दोनों कार तैयार करवा रखा था....
दीदी की सहमती मिलते ही हम लोग ( मै और दीदी) केदारनाथ जी मंदिर क्षेत्र के लिए हिमालय की ओर बढ़ चले.04 मई 2011 को प्रात: लगभग 8 .30 /09 .00 बजे हम लोग अपने आसन दिल्ली ( आश्रम) से निकल पड़े.रास्ते के सामान की तैयारी दीदी ने पहले ही कर रखी थी.शाम से पहले ही हम लोग हरिद्वार पहुँच गये और आराम करने के लिए धर्मशाल में कमरा लिया.अब दुसरे दिन की यात्रा हरिद्वार से गुप्त काशी के लिए करनी थी.कुछ अन्य जरूरी सामान और दवाइयां लेकर हम लोग दुसरे दिन 05 मई को हरिद्वार से निकल पड़े आगे की दुर्गम चढ़ाई वाली पहाड़ी यात्रा के लिए..
अगस्त मुनि में राजपाल रावत जी के यहाँ कुछ क्षण विश्राम करने के बाद हम लोग गुप्त काशी के लिए निकल पड़े रास्ते में भीरी में नीरू ( अमित का छोटा भाई नीरज) आ गया था.शाम होने के पूर्व ही हम लोग गुप्त काशी पहुँच गए.अनिल के पिता जी दुकान पर थे उनके घर पर ही हम लोगो के रात्री विश्राम की ब्यवस्था की गयी.रास्ते में भीषण बरसात का सामना करना पड़ा.मेरी कार और सड़क अपने आप बारिश में धुल गया.
उधर भगवान श्री केदारनाथ जी की डोली यात्रा उखीमठ ( जहाँ शेष छ: महीने बाबा की पूजा आदि मंदिर का कपाट बंद होने के बाद होती है.क्योकि दीपावली के बाद पड़ने वाले द्वितीया तिथि को अगले छ: महीने के लिए मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाता है,आम भक्तो व् यात्रियों के लिए.)से निकल चुकी थी.दुसरे दिन अमित भी आ गया अब आगे की यात्रा के साथ-साथ करनी थी.06 मई को हम अर्थात अमित व् दीदी के साथ गौरी कुण्ड के लिए निकल पड़े.
रास्ते में फाटा से आगे कुछ दूर गौरी कुण्ड से काफी पहले ही,फाटा गौरी कुण्ड के बीच पड़ने वाले ''बढासु'' गाँव के पास में बाबा की पालकी जाती हुयी हमे मिली.जैसा की मैंने पहले ही अपने इस बार के मिशन के कार्य का संकेत करते हुए दीदी को बतला दिया था की इस बार मुख्य पुजारी के रूप में वही पुजारी नियुक्त होगा जिसने 01 सितम्बर 2009 को अपने घर पर ''शिवपुत्र'' को रोटी में भयानक बिष मिला कर खिलाया था.दूर से ही उसको हम लोगो ने देख लिया.आगे मेरी कार चल रही थी और पीछे मेरे अमित की गाड़ी.
पालकी के साथ अनेक साधू ,मंदिर कमिटी से नियुक्त सहायक पुजारी और कर्मचारियों के साथ अनेक भक्त गण पैदल साथ-साथ चल रहे थे.
जैसे ही हम लोग पालकी के पास पहुंचे,वैसे ही बाबा अपनी डोली से,पालकी से निकल कर हमारी कार में आकर बैठ गये .
.
तारीख था 06 मई 2011 ...समय दोपहर के बाद का...
दीदी चौंकी ..! ..अपने पिछले सिट पर बाबा को पालकी से निकल कर बैठते हुए देख कर....और विस्मृत होकर बोल पड़ी..
''
अच्छा..!..तो पापा यह बात है .बाबा आपके साथ जाना चाहते हैं डोली के साथ नही.बाबा तो यहाँ कार में आकर बैठ गये.और यह तो वही पुजारी है.आपने तो कहा ही था की इस बार वही पुजारी रहेगा केदारनाथ में मुख्य पुजारी के पद पर.'''
मैंने बोला ....''गंभीरता से चौकन्नी होकर चुपचाप सब देखती रहो और जो कुछ भी हो रहा है मुझे सब बताती रहो.होशियार रहो.किसी से कुछ ना कहना,जब तक की हम लोग इस बार केदारनाथ क्षेत्र में हैं.''
अब हमारे गाड़ी में मै ,दीदी और बाबा थे.बाबा अब हमारे पास अपनी उस डोली से निकल कर आ गये थे.जिसका मुख्य पुजारी वह था,जिसने बाबा के बेटे की हत्या की थी.अब बाबा हमारे साथ,अपने बेटे के साथ चल रहे थे न की डोली के साथ.हम लोग थोड़ी देर में गौरी कुण्ड पहुँच गये.
गौरी कुण्ड में हम लोग राजपाल जी की दुकान पर विश्राम करने लगे.कार निचे की पार्किंग में छोड़ दिया.अमित हमारे लिए आगे की पहाड़ी चढ़ाई वाले रास्ते के लिए खच्चरों का इंतजाम करने में ब्यस्त हो गया.अभी यात्रा शुरू नही होने से खच्चरों का अभाव था.दोपहर भी हो गया था.मुझे अपनी बेटी के साथ कैसे भी आज ही केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुच जाना था.आगे मौसम भी ख़राब होता जा रहा था...
किसी भी तरह मुह मांगे दामो पर दो खच्चरों की ब्यवस्था हो सकी.क्योकि सारे खच्चर सुबह से ही पंडा लोगो और दुकानदारो का सामान ढ़ोने में लगे हुए थे.यात्रा की तैयारी में सभी अपनी-अपनी ब्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे हुए थे.
फिर वापस आने का वादा लेकर राजपाल जी ने हम लोगो को आगे की यात्रा के लिये बिदा किया.हमारे साथ दो पंडा और थे.जिससे सुनसान रास्ते में थोडा सरल हो जाता है.रामबाड़ा पहुँचते -पहुँचते लगभग चार बज गये थे.जैसे ही हम लोग रामबाड़ा से आगे बढे अचानक बिगड़ते मौसम ने भयानक रूप लेना प्रारंभ कर दिया..बारिस शुरू हो गयी.जो धीरे-धीरे बर्फीले तूफान के रूप में परिवर्तित हो गया.तेज हवाओं और बर्फीले तूफान ने रास्ता और यात्रा और ज्यादा दुर्गम बना दिया.हम लोग उपरसे निचे तक पूरी तरह भीग चुके थे.अचानक हमारे सामने के दोनों खच्चर इस तूफान में अपना संतुलन खो दिए और बिदक गये और भागते हुए दिशाहीन होकर गिर पड़े.जिससे उसपर बैठे यात्री घायल हो गये..
हिमालय की दुर्गमता और प्रकृति की विपरीत असमान्य स्थितियां मुझे अत्यंत प्रिय हैं और मुझे अपनी ओर खींचती हैं.इससे मै यह महसूस करता हूँ की प्रकृति अपने साकार रूप से हमारे मेरे आसपास जीवंत उपस्थित और सक्रिय है.
साथ-साथ दीदी का खच्चर पकड़ कर चलने वाला मजदुर ठंढ में भीगने से कांपने लगा था.दीदी बर्फीली ठंढक से सुन्न हो रही थी.अत: एक उचित व् सुरक्षित स्थान तलाश कर मैंने कुछ समय ठहर कर बर्फीले तूफान के शांत होने का निश्चय किया.संयोग से चाय व् अग्नि की ब्यवस्था हो गयी.जिससे उन दोनों को थोडा रहत मिली..बर्फीले तूफान का वेग थोडा शांत होने पर आगे का शेष यात्रा पूरा करने के लिए पुन: बढ़ चले..
केदारनाथ जी की चढ़ाई की ओर.रास्ते में गरुणचट्टी में पता चला की वहां 27 वर्षो से रहने वाले एक महात्मा रामानंद जी का निधन पिछले जाड़े के मौसम में भयानक बर्फबारी में हो गया था.
हम लोग बाबा के साथ मंदिर की ओर बढ़ते बाद जा रहे थे.
खच्चरों ने भी अपनी थकान भूल कर यात्रा पूरी करने का संकल्प ले लिया था.
शाम को संध्या समय लगभग 6 /6 .30 बजे हम लोग केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में सकुशल पहुँच गये थे.वहा पहले से ही राहुल उपस्थित था,उस दुर्गम मौसम में.उसने मेरा कमरा साफ कर रखा था.गर्म अंगीठी और चाय की ब्यवस्था उसने कर रखा था.दीदी अंगीठी से जैसे चिपक गयी.
और मै आगे की कार्य योजना के लिए बाबा के संग वार्ता में ......
बाबा ने यही आश्रम में ही दीदी को बतला दिया था.की,
''
इस बार ज्यादा दिन केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में रुकना नही है.बल्कि जिस विशेष प्रक्रिया को करने के लिए यह ( मेरा बेटा__-तुम्हारा पापा__शिवपुत्र) जा रहा है.उसको पूरा करके सीधे वापस यहीं दिल्ली आसन पर वापस आ जाना है.कुछ विशेष प्रक्रिया के तहत केदारनाथ गर्भगृह को यहाँ इस केंद्र से जोड़ना है ...''''
06
मई 2011 को हम केदारनाथ मंदिर खुलने से पूर्व ही पहुँच गये थे अब तीसरे दिन 08 मई को मंदिर का कपाट खुलना था.वैसे अगले दिन 07 मई को मंदिर के कपाट खुलने के पूर्व ही बाबा की उखीमठ से चली हुयी डोली केदारनाथ पहुँच जाती है.और दुसरे दिन बिधि बिधान से मंदिर के कपाट छ: माह तक बंद रहने के पश्चात भक्त जनों के लिए खोल दिए जाते हैं.
दुसरे दिन दोपहर बाद भगवान केदारनाथ बाबा की पालकी गाजे बजे के साथ मंदिर क्षेत्र में पहुंची.साथ में यात्री,साधू व् भक्त नाचते गाते चल रहे थे.और पुजारी खच्चर पर बैठा था.....

मेरे और बाबा के रूचि के साथ केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुँचने का तीसरा दिन तारीख 08 मई 2011 सुबह प्रात: से ही वैदिक मंत्रो की ध्वनि उच्चारित होनी प्रारंभ हो गयी.बिधान अनुसार मंदिर का कपाट भक्तो के लिए,जन सामान्य के लिए खोल दिया गया.
मै अपने स्वभाव अनुसार अपना केदारनाथ में स्थित कमंडल लेकर बाबा के गर्भ गृह में ज्योतिर्लिंग पर जल चढाने के लिए दीदी को साथ लेकर मंदिर पहुंचा.पालकी से निकल कर बाबा सशरीर मेरे साथ मेरे कमरे में ही रहने लगे थे.अब आगे कार्य संपादन करना था मुझे.जल ,वानस्पतिक औषधि और अपनी विशिस्ट अघोर मुद्राओं द्वारा बाबा का अभिषेक करके जैसे ही मैंने ज्योतिर्लिंग में देखा.
''
एक भयानक और तेज आवाज के साथ एक कठोर बड़ा सा धधकता हुआ अग्नि का गोला निकल कर ज्योतिर्लिंग से मेरे शरीर में समा गया..
दीदी ने देखा और सुना...
''
अब आगे के कार्य के लिए दिल्ली स्थित अपने आसन पर पहुँचो.मै वही आसन पर बैठ कर तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ.''
और बाबा अपना बिध्युतीय शरीर धारण कर पैदल ही निचे उतरते चले गये.बाबा का आदेश हम लोगो को वापस लौटने का मिल चूका था.
बाबा उसी क्षण दिल्ली में मेरे अघोर आसन पर स्थित हो कर बैठे दिखे.
हमारे जाने के साथ ही रास्ते से ही बाबा हमारे साथ हो गये.जब तक हम वहां रहते हैं.वह उतना देर ही वहां उस क्षेत्र या मंदिर में रहते हैं.
दीदी को दिखा कर बाबा ने मंदिर के गर्भ गृह में हो रहे अशुद्धता व् गंदगी तथा अब्यवस्था से अपनी क्षुब्धता ब्यक्त की.बहुत नाराज थे बाबा.
कपाट खोल दिया गया.पूजा प्रारंभ हो गया था.दूर -दूर से आये बाबा के भक्त और यात्रीगण दर्शन पूजन कर रहे है.08 मई 2011 को रविवार के दिन मंदिर का कपाट खुला.मंगलवार को ऊपर पहाड़ी पर स्थित भैरव जी का पूजन करने के बाद ही बाबा का भोग लगेगा और संध्या आरती होगी.तब तक '' बाबा केदारनाथ जी '' को भूखे ही रखा गया है.और आरती नही की जा रही है.
सभी मंदिर से सम्बंधित,पूजन से सम्बंधित पुजारी,मुख्य पुजारी कर्मचारी और अधिकारी जी भर कर भरपेट खा-पि रहे रहे हैं.मंदिर से कमाई प्रारंभ हो चूका है.पर तब तक भगवान बाबा केदारनाथ जी को न तो कुछ खाने के लिए भोग दिया जायेगा और ना ही उनकी आरती की जाएगी..
यह किस बात की सजा है की उनके नाम पर सभी खा रहे हैं और उनको भूखा रखा जा रहा है.कपाट खोल कर बाबा को भूखा रख कर बाबा का पूजा किया जा रहा है.बाबा चिढ गये हैं.इसलिए अब नही रहना चाहते थे.ऊपर से इन अगले छ: महोनो में वो ब्यक्ति ही पुजारी के रूप में उनका पूजा करेगा और अपना पैर छुअवायेगा .जिसने 01 सितम्बर 2009 को बाबा केदारनाथ के अघोर बेटे शिवपुत्र की हत्या अपने घर पर खाने में जहर खिला कर कर दिया था.
कैसे एक बाप उसके हाथ से पूजा व् भोजन ग्रहण कर सकता है,जो उसके अपने बेटे का हत्यारा हो.?उस पुजारी के साथ जाना और अब उसके रहते उस मंदिर के मुख्य पुजारी के पद पर .बाबा उस क्षेत्र का त्याग करके यहाँ मेरे अपने आसन पर स्थित हो गये हैं.अब न तो मै अकेला हूँ और न ही बाबा.अब हमारे साथ मेरी आदि माँ कामख्या हैं.और हम सबकी प्यारी बेटी मेरी छोटी से दीदी भी है.
अब हमारा परिवार यहाँ पर एक साथ रहता है..
मै और दीदी थोडा टहलने एक लिए दोपहर बाद मंदिर के पीछे पहाड़ो की तरफ गये थे.वहा उपस्थित एक साधू चंद्रागिरी ने हम लोगो का स्वागत किया.व् चाय पिला कर सम्मानित किया.वापस आते समय अचानक उस पुजारी के सामने मै पड़ गया.एकदम से मेरी उपस्थिति से वह हडबडा गया.फिर मैंने ही अपने बातों से उसे सामान्य होने में मदद की..
उसको जो करना था वह कर चूका था.अब तो जो मुझे करना था वह मै कर ही रहा हूँ.बाबा केदारनाथ जी ने अपने पुत्र के हत्यारे से पूजा और भोग लेना त्याग दिया है और बाबा द्वारा त्यागे गये पुजारी द्वारा इस वर्ष अगले छ: महीने तक अब जो पूजा आरती व् भोग लगाया जायेगा,निरर्थक ही रहेगा.और इसका परिणाम भयानक...
जहाँ तक मै समझ पा रहा हूँ.की इस अनैतिक और ब्यभिचारी घटना से इस जगत में निकट भविष्य में जल्द ही कुछ भयानक घटना घटित होगा.पिछले वर्ष की तरह ही धरती ,हिमालय फिर हिलेगा.हिलकर धरती का पुरुष अपनी भाषा बोलेगा. प्रलय की शुरूआती घटना क्रम तो हो ही रही है.अब उसमे भयानक तीव्रता आएगा.
तत्वों के टकराहट और बिध्वन्सक बिस्फोटो के घटनाक्रम बढ़ते जायेंगे.अभी गर्मी का मौसम है .अग्नि तांडव करेगा.आगे बरसात के दिनों में जल अपना प्रचंड रूप लेकर धरती पर उतरेगा और धरती को डुबोयेगा.पर्वत टूटेंगे.बादल फटेंगे .वायु कुपित होकर तीव्र गति से धरती पर रमण करेंगे जिससे चक्रवात,तूफान ,आंधी व् वृस्टी का रेला लग जायेगा.धरती पर जगह-जगह प्राकृतिक आपदाएं आएँगी..
एक हत्यारा पुजारी जब पूजा करेगा,जब पूजा का ढोंग करेगा,तो,परमात्मा बिधाता और क्या करेगा....?
वैसे ऐसा लगता है की मुख्य पुजारी शायद ही अपना इस बार का पूरा पूजा का कार्य काल की नियुक्ति पूर्ण कर पाए..?.
उसके कर्मो का फल सारी धरती को मिलेगा.
यह सब देख कर मूल महाशक्तियां अपना ''युद्धनृत्य''प्रारम्भ करेंगी . .तांडव की मधुर संगीत एक बार पुन: इस धरा पर अपने मूल स्वरों के साथ झंकृत हो सुनाई और दिखलाई देंगी..
हम सब बाबा का ध्यान ,पूजन और घटनाओं का इंतजार करने के अलावा और क्या कर भी सकते हैं..?..
वापस आने का बाबा का आदेश पाकर हमने अगले ही दिन निचे उतरने का फैशला किया.बाबा मेरे साथ ही मंदिर गये थे और मेरे साथ ही वापस भी आ गये.सारा समय उस बिच बाबा मेरे कमरे में ही रहे तथा यहाँ आसन पर बाबा अपने विराट रूप में बैठ गये हैं.. 09 मई को हेलीकाप्टर की ब्यवस्था न होने पर हमने दीदी के साथ एक बार पुन: खच्चर पर ही उतरने का निश्चय किया.
अमित ने हम लोगो को निचे पुल के पास घोडा पड़ाव पर बिदा किया ..और हम लोग मै दीदी और बाबा मेरे पिता श्री केदारनाथ जी दिल्ली में स्थित अपने आसन के लिए वापसी यात्रा के लिए निकल पड़े.
केदारनाथ क्षेत्र में मंदिर है.चारो तरफ पहाड़ो से लेकर निचे जमीन तक बर्फ ही बर्फ है.भैरव बाबा का भोग मंगलवार को लग गया होगा.भैरव बाबा अत्यंत उग्र व् क्रोध में हैं.बाबा केदारनाथ जी वहां से यहाँ चले आये हैं..लोग पूजा अभिषेक आरती व् स्तुति कर रहे हैं.दुकानदार अपनी दुकानदारी चला रहे हैं.पण्डे लोग यात्रीयों की ब्यवस्था में जुट गये हैं पुजारी पूजा कर रहा है,भोग लग रहा है.सब कुछ पूर्व की ही भांति ही सुनियोजित चल रहा है...
09
मई को हम लोग दोपहर बाद गौरीकुंड राजपाल रावत जी के यहाँ पहुंचे और अपनी कार लेकर अपनी आगे निचे की यात्रा पर चल पड़े.देर रात में लगभग 10 / 10 .30 बजे देव प्रयाग पहुँच कर रात्रि विश्राम किया गया.और फिर 10 मई अर्थात मंदिर का कपाट खुलने के तीसरे दिन रात में हम लोग लगभग ग्यारह बजे अपने आश्रम दिल्ली आसन पर पहुंचे.
बाबा अपने बेटे व् मेरी माँ के संग इस छोटे से आसन पर आकर खुश हैं.शिवपुत्र का एक और मिशन पूरा हुआ..
बाबा मेरे साथ केदारनाथ क्षेत्र से मंदिर गये.परम्परा पूरा हुआ.परम्पराओं से उन्हें तिन दिन तक मंदिर में भूखा रखा और अब मेरे साथ वापस आ गये.
इस बार की अभी की मेरी हिमालय स्थित केदारनाथ जी की यात्रा सकुशल संपन्न हुआ.
सभी को धन्यवाद्.जगत के सभी प्राणियों को धन्यवाद.
आगे अपने जीवन में अपना -अपना कर्म करते हुए होने वाली जागतिक प्राकृतिक घटनाओं का स्वयं साक्षी बनने का थोडा इंतजार कीजिये.सबका कल्याण हो.और मै क्या कह सकता हूँ.आप की तरह सभी समझदार हैं ही.समझ ही जायेंगे.ना समझ बनने का ढोंग न करे तो बेहतर है..सब कुछ खुद ब खुद समझ में आता जायेगा.
कहीं परम्पराएँ हमे नपुंसक और बेहोश तो नही बनाती जा रही हैं.एक बार अन्दर झांक कर भी देख लिया करें...


. . ' ''
धन्यवाद्'''॥

Please email your opinion in Hindi using English font to shivputra_ekmission@yahoo.co.in

Monday, May 2, 2011

''8 May 2011 को हिमालय में ''बाबा केदारनाथ जी'' के मंदिर के ''पट'' खुल रहे हैं.''


..तारीख..2/3मई 2011
'''8 मई 2011 को मेरा घर का दरवाजा ''बाबा केदारनाथ जी ''के मंदिर का कपाट इस जगत के मनुष्यों के लिए अगले छ: महीने के लिए खुल रहा है.इस जगत के सभी ''बाबा'' के भक्तो का ''केदारनाथ मंदिर क्षेत्र'' में 'स्वागत' है.''
अभी 2 मार्च को बाबा का यहाँ अपने स्थान जाग्रत उर्ध त्रिकोण के एक कोण दिल्ली में अभिषेक किया. महाशिवरात्रि पर अभिषेक करके 3 मार्च को यहाँ पर एक छोटा सा भंडारा करके मार्च के दुसरे सप्ताह में हम काशी ''बनारस'' थोडा चहल कदमी करने चले गये,मिशन के एक विशेष कार्य के निमित्त.धरती के पूर्व दिशा से तुरंत खबर आई.सुबह ही 8.9 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था.और फिर सुनामी से लगभग 28000 लोग लील लिए गये,प्रकृति द्वारा.मै उसी समय बस तुरंत ही मुगलसराय से ट्रेन में बैठ कर निकला ही था,वापस काशी 'बनारस'के कोण से यहाँ दिल्ली के लिए.लगातार महीनो तक भुकम्पनो का सिलसिला चलता रहा..
फिर तभी से मै और मेरी माताएं यही दिल्ली में मेरे अपने आसन ,आश्रम में ही रही.क्योकि पिछले महीने अप्रैल में ''नवरात्रि'' का समय आ गया और ऐसी स्थिति में माँ की पूजा आदि के लिए एक स्थान पर ठहरना जरूरी था.इसीलिए जबसे यहाँ माँ के ठहरने के लिए एक निवास का स्थान बाबा ने अपने देख रेख में बनवाया है.तबसे यही इसी स्थान पर नवरात्रों में ठहर कर ''कलश स्थापना'' व् ''नवरात्रि'' का काल ब्यतीत कर पूजा संपन्न किया जा रहा है.नवरात्र आने से मै यहाँ से अपनी माँ के संग दिल्ली से बाहर नही निकला,बल्कि,जबसे काशी से आया हूँ.यही दिल्ली में अपने आसन पर ही ठहर गया हूँ.
मेरे यहाँ अपने आसन पर एक स्थान पर ठहरने से धरती पर पूर्व के देशो में जो भूकम्पों अर्थात धरती के निरंतर हिलते रहने का सिलसिला भी धीरे -धीरे ठहरने लगा.अब सोच रहे हैं की 8 मई को बाबा केदारनाथ जी का हिमालय में स्थित इस जाग्रतत्रिकोण का प्रथम कोण पर स्थित अपने घर अपने स्थान पर मंदिर का कपाट खुलते समय कुछ दिन वही निवास करूं..
जितना समय ''मै'' जहाँ रहता हूँ.उतना देर ''बाबा''खुद वहां उस स्थान पर रहते हैं.अर्थात मेरे जाने से बाबा भी चलेंगे मंदिर कपाट खुलने पर और जब मै वापस आऊंगा तब बाबा भी मेरे साथ ही जायेंगे..ऐसा ही होता आया है अभी तक.जितने देर तक जितने दिन हम लोग केदारनाथ जी रहते हैं.उतने दिन बाबा वहां मंदिर में रहते हैं और फिर हमारे साथ ही वापस चले आते हैं.जबकि यहाँ आश्रम में भी बाबा उसी समय में भी उपस्थित रहते हैं..बिधाता हैं ना बाबा ,इसलिए एक समय में अनेको स्थानों पर उपस्थित हो जाया करते हैं.
माँ के चलने फिरने से धरती में कम्पन होता है.मै जब अपने स्थान से ,दिल्ली से बाहर निकलता हूँ.समझो की माँ अपने पुत्र के साथ चलती है और अन्य दसो माताएं पिछले -पीछे चलती हैं अपने पुत्र को देखते हुए,सम्हालते हुए.
यह यात्रा मै अपने त्रिकोण के एक सिरे पर करूंगा.
मेरे हिमालय में बाबा केदारनाथ क्षेत्र में जाने के लिए जब आगे बढूँगा तो धरती पर पड़ रहे बैलेंसिंग फिल्ड पर दबाव पड़ेगा.शक्तियों का स्थानांतरण होने से स्थान परिवर्तन करने से स्थूल जगत में ,भौतिक जगत में प्राकृतिक स्तर पर परिवर्तन पड़ेगा.
धरती के अन्दर जो अमेरिका,पाकिस्तान व चीन को जोड़ कर एक अधोमुखी त्रिकोण बना हुआ है.उस पर तीव्रता से दबाव पड़ेगा तथा वह अधोमुखी त्रिकोण अपने निचे की धुरी पर पड़ने वाले दबाव से उसकी रूप व् दशा में परिवर्तन होने लगता है.जिससे प्राकृतिक भूचाल आने लगता है.यह भूचाल और परिवर्तन सभी तरह की प्रकृति में दिखलाई देने लगता है.प्रकृति चाहे महाप्रकृति में,मूल प्रकृति में हो या जीव प्रकृति में ,चेतना में चाहे मानव प्रकृति में .सभी पर असर पड़ता है कोई भी प्रकृति इससे अछूता नही रह पाता.
इसीलिए धरती व् सभ्यताओं तथा प्रकृति की रक्षा के लिए मै अपने आसन से उठ कर जल्द कहीं नही जाता हूँ.मेरे अपने आसन पर स्थित रहने से इस धरती पर जाग्रत उर्ध त्रिकोण का बैलेंस यहाँ पर स्थित बाबा के अग्निस्तंभ से होता है..
आज के वर्तमान में धरती की रक्षा का यही एक मात्र स्थान व् उपाय बचा है.अब मेरा मूल निवास हिमालय में केदारनाथ में मंदिर क्षेत्र में है न.इस पिछले जाड़े के मौसम में पहले से बहुत ज्यादा बर्फ पड़ा है.नुकसान भौतिक का काफी हुआ है ऐसा वहां के लोग बता रहे हैं.पिछले बरसात में भी काफी पहाड़ टूट कर बिखर गये.
लोग प्रलय की चर्चा करते हैं.प्रकृति इसके संकेत प्रमाणित करती है.तत्व टकराते हैं.भूकंपन उत्पन्न होता है.जल प्रकोप से प्रलय जैसा स्थिति उत्पन्न होने लगता है.ज्वालामुखी अपना मुह खोल देती है.समुद्र अपना हाथ धरती की और बढ़ाने लगता है.
नवरात्रि की नवमी को ''यज्ञ'' के समय बाबा ने ''तांडव '' करने का आदेश दिया है.मानवीय जगत में असुरो,नकारात्मक व् विपरीत तत्वों,संस्थाओं,ब्यक्तियो व् देशो प्रदेशो का बिध्वन्सात्मक पर्दाफास अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचेगा.
भविष्य के दृश्य में दिख रहा है की जल्द ही समुद्र अनेक स्थानों पर धरती पर कब्ज़ा कर लेगा.जहाँ आज मनुष्यों ने अनाधिकार कब्ज़ा कर लिया है भूमि..जल उसे अपने कब्जे में वापस ले लेगी.अनेक नगरो को मनुष्यों को खाली करना पड़ेगा.अग्नि इस गर्मी में वायु के साथ मिल कर ज्वालाओं की वर्ष करेगी..
मै देख रहा हूँऔर महसूस कर रहा हूँ,की धरती के भीतर लगातार धमाके व् बिस्फोट के साथ कम्पन हो रहे हैं.अग्नि का फैलाव चारो तरफ हो रहा है वायु कुपित होकर घूर्णन कर रही है.शक्ति अपने प्रकृति में मूल तत्वों को खेलते हुए अपने आपको स्वतंत्रता व् क्रियाशीलता का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय भूमिका निभा रही है.सभ्य समाज प्रमाण मांगता है.मानवीय समाज में स्थापित मर्यादाएं टूटने लगती हैं .सभ्यता ,अपनी असभ्यता का चरम छूने लगता है.लज्जा अपना बलात्कार खुद करने लगती है.सभ्य व् सम्मानित लोगो के अन्दर का छुपा असुरत्व जग जाहिर होने लगता है.जन साधारण मानस में आक्रोश और उग्रता बढ़ने लगती हैं.
शक्तिशाली सत्ताएं टूट -टूट कर बिध्वंस हो जाती हैं या परिवर्तित.जन हानी का भारी नुकसान होता है.
अभी यह 2011 चल रहा है.फिर आगे 2012 आएगा अगले वर्ष.तब तक चलो बाबा केदारनाथ जी के मंदिर में अपना सर झुका कर अपने को सभ्य बना कर आशीर्वाद लेलो.और अपना जीवन धन्य कर लो.स्वागत है सभी का.हिमालय में ,केदारनाथ जी के मंदिर में ..
जगत में आगे आने वाला समय और ज्यादा विकट त्राहि-त्राहि भरा और कठिन होता जायेगा.जीवन की असुरक्षा बढती जाएगी.न जाने आपके पैरो के निचे की धरती कब अपना गुस्सा प्रकट कर फट पड़े .कुछ निश्चित नही कह सकते आप.
इस जगत ,में मानवीय या प्राकृतिक रूप से जीवन की असुरक्षा बढती ही जा रही है.तत्व अपना शक्तिशाली प्रदर्शन कर रहे है.आपस में टकरा रहे हैं.
''तांडव नृत्य काल'' में आप सभी का हिमालय में केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में जोरदार स्वागत है.सभी बाबा का ध्यान धारण करे.जीवन धन्य हो जायेगा.यह सेकण्ड खंड से अपनी सुरक्षा के लिए भी मानवों के लिए जरूरी व् एकमात्र उपाय है.
हम जब-जब धरती पर अपने आसन से उठ कर चलेंगे ,प्रकृति हमारे चलने से प्रभावित होगी.धरती अपने जागे होने को प्रमाणित करेगी.प्रकृति अपने तत्वों के तेज हलचलों से मेरे चलने फिरने का प्रमाण देगी.जल ! आकाश और नदी तथा समुद्र से प्रमाण देगा.पर्वतों के हिमपात अपना दहाड़ सुनाकर जगत में प्रमाण देंगे...
अहंकारी असुर ब्यक्ति धर्म,सभ्यता का बिध्वन्सत्मक प्रदर्शन जग जाहिर होकर प्रमाण देगा की मूल शक्तियां स्वतंत्र है,मुक्त हैं तथा सौभाग्यवती व पुत्रवती भी हैं.
यह जाग्रत उर्ध्व त्रिकोण चलता फिरता भी है.
हम सबको बिधाता परमात्मा मेरे पिता श्री बाबा केदारनाथ जी का ध्यान ,स्तुति व् स्मृति करनी ही चाहिए.यह बिना मोल मिलता है.जो प्रलय कालीन हो रही बिध्वन्सक घटनाओं में हमारी सहायता व् रक्षा करता है...
सावधान..!..इस धरती का पुरुष जाग गया है.
पिछले एक वर्ष की घटनाएँ क्या कहती हैं.?..कार्य प्रगति पर है.सावधानी से अपने जीवन यात्रा में आगे बढे.खुश रहे.आनंद ले.ध्यान करें....
---------------------------
अब जबसे माँ मुक्त हुयी हैं और इस स्थान पर निवास कर रही है अपने पुत्र के साथ.मै बाबा और माँ सब एक साथ अपने परिवार के साथ हम सब रहते हैं.और जब भी कहीं स्थूल शरीर से आते जाते हैं तो सभी एक साथ ही जाते हैं .एक प्रचंड शक्तियों का समूह इस धरती पर चलता फिरता है..इससे धरती के प्रकृति में परिवर्तन होने लगता है.हमारा आना जाना कही भी मिशन के कार्य से ही होता है बाबा के आदेश पर.यह धरती की रक्षा के लिए बहुत ही जरूरी होता है.अन्यथा जो कर्म मानव ने अपने औकात साइंस को बढ़ा कर प्राकृतिक व् सामाजिक अराजकता जन्मा है.ग्लोबल वार्मिंग जैसा भयानक स्थिति उत्पन्न कर दिया तथा रोज -रोज आविस्कार के नाम पर समस्याओं का अम्बार लगाते जा रहा है..जापान और जगत -जगह उत्पन्न प्राकृतिक बिध्वंस की विनाश लीला देख कर अपने समझदारी के हिसाब से खुद अपनी आँखों से देख लो क्या परिणाम हो रहा है मानवीय कृत्यों से .
सभी अपना -अपना कर्म कर ही रहे हैं .तो मै भी अपने से जो हो सकता है बाबा के आदेश अनुसार करता रहता हूँ प्रकृति में गन्दगी के सुधार के लिए .परिणाम भी अब आने लगे हैं.अब क्या है की मै बाबा का बेटा इस जगत का उत्तराधिकारी हूँ न.और माँ भी अब मुक्त हो गयी है. फिर मानव सभ्यता में आज कल प्रलय की भविष्यवाणियाँ होने लगी है तथा चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है की 21 मई 2011 को प्रलय आने वाला है.नही तो 21 डिसेम्बर 2012 को निश्चित ही प्रलय आएगा ही आएगा ही.कैलेण्डर में कोई तारीख तक नही है.
तो किसी न किसी को तो सामने आकर इस धरती को बचाना ही पड़ेगा न.अब कोई मनुष्य नही कर सकता ,कोई साइंस नही कर सकता,कोई तुम्हारा भगवान भी तो ऐसा जिन्दा नही है शरीर धारण कर इस धरती पर ,की, इस जगत को प्रलय से बचा ले.यह जगत मनुष्यों के अपने ही कर्म से प्रलय खंड में प्रवेश कर चूका है.जगत में पिछले कुछ वर्षो से प्रकृति में बिनास,बिध्वंस बर्बादी तथा तबाही की घटनाएँ लगातर बढती ही जा रही है.धरती पर जगह-जगह रोज ही कुछ न कुछ भयानक ही सुनाई देने लगा है.हर ब्यक्ति अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगा है.सभी का दम कही न कही किसी न किसी कारण से घुट रहा है.भ्रस्टाचार और अराजकता इतनी ज्यादा बढ़ गयी है की धीरे-धीरे चारो तरफ त्राहि-त्राहि का विलाप होना शुरू हो गया है...
-----------------------------------
Please email your opinion in Hindi using English font to shivputra_ekmission@yahoo.co.in